CPI(M)नेता सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है, AIIMS के ICU में भर्ती

राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स दिल्ली में वेंटिलेटर पर रखा गया है|

पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी कि 72वर्षीय राजनेता सीताराम येचुरी ICU में है और उनका RTI (Respiratory tract infection)का इलाज किया जा रहा है|

बता दे की RTI (Respiratory tract infection) शरीर के उन हिस्सों का संक्रमण है जो सांस लेने में शामिल होते हैं जैसे साइनस, गला, वायु मार्ग या फेफड़े|

येचुरी को पिछले महीने सांस लेने में तकलीफ होने के कारण Delhi AIIMS मैं भर्ती कराया गया था|

फिलहाल डॉक्टर की एक बड़ी टीम उनकी हालात पर बारीकी  से नजर रख रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *