राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स दिल्ली में वेंटिलेटर पर रखा गया है|
पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी थी कि 72वर्षीय राजनेता सीताराम येचुरी ICU में है और उनका RTI (Respiratory tract infection)का इलाज किया जा रहा है|
बता दे की RTI (Respiratory tract infection) शरीर के उन हिस्सों का संक्रमण है जो सांस लेने में शामिल होते हैं जैसे साइनस, गला, वायु मार्ग या फेफड़े|
येचुरी को पिछले महीने सांस लेने में तकलीफ होने के कारण Delhi AIIMS मैं भर्ती कराया गया था|
फिलहाल डॉक्टर की एक बड़ी टीम उनकी हालात पर बारीकी से नजर रख रही है |