अब मोबाइल स्क्रीन पर अज्ञात नंबर का नाम भी दिखेगा,TRAI जल्दी शुरू करने वाली है यह सेवा:-

TRAI(भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण)जल्द ही देश में “कॉलिंग  नेम  प्रेजेंटेशन”(CNAP) सर्विस नाम से एक सेवा शुरू कर रही है

|अभी तक मोबाइल स्क्रीन पर कॉल करने वाले का सिर्फ नाम ही दिखता था लेकिन अब जल्द ही आपके मोबाइल पर नंबर के साथ कॉलर का नाम भी दिखेगा| 

CNAP को स्पैम और धोखाधड़ी वाले कॉलों पर अंकुश लगाने के तरीके के रूप में देखा जा रहे हैं  जिनमें  हाल के दिनों में  काफी वृद्धि हुई है | 

यह व्यवस्था लागू होने के बाद आपको कौन कॉल कर रहा है यह जानने के लिए आपको ट्रूकॉलर जैसे एप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | 

इसके अलावा” भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण” ( TRAI) के एक से अधिक कनेक्शन और व्यावसायिक कनेक्शन रखने वाले ग्राहकों को अपना पसंदीदा नाम रखने का ऑप्शन भी होगा यह  नाम जो एक पंजीकृत ट्रेडमार्क नाम या व्यापार नाम हो सकता है | 

 

स्पैम कॉल क्या होता है ?

आपके मोबाइल पर दिनभर कई कॉल आते होंगे इनमें कई कॉल ऐसे होते हैं जो काम के नहीं होते जिन्हें हम स्पैम कॉल करते हैं| इन कॉल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों टेली मार्केटिंग करते हैं इसके साथ ही कुछ कॉल्स पर हमें अलग-अलग तरह के ऑफर मिलते हैंजिससे फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है|

स्पैम कॉल कहां से आते हैं?

1.कुछ  वैध   कंपनी या संगठन से हो सकते हैं जिनके साथ आपका संबंध है

2.अन्य स्कैमर्स से अवैध रूप से आ सकते हैं | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *